एमपी में बाढ़ के पानी का घट रहा स्तर, सामने आ रही बर्बादी की तस्वीर

राज्य में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नदियों-नालों में आए उफान और बांधों का जलस्तर बढ़ने से पानी की हुई निकासी ने होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सीहोर सहित राज्य के चौदह जिलों के बड़े हिस्से में जमकर तबाही मचाई.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Flood in MP

एमपी में बाढ़( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश के बाद बाढ़ का पानी उतरते ही बर्बादी की तस्वीर उभरकर सामने आने लगी है. कई लोगों के घरों को जहां पानी बहा ले गया है, वहीं संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसके अलावा अब कीचड़ जैसी समस्या के साथ बीमारी का डर भी सताने लगा है. राज्य में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नदियों-नालों में आए उफान और बांधों का जलस्तर बढ़ने से पानी की हुई निकासी ने होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सीहोर सहित राज्य के चौदह जिलों के बड़े हिस्से में जमकर तबाही मचाई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्शन में आई भारी गिरावट, जानें कितना हुआ नुकसान

बारिश बाढ़ ने सब बर्बाद कर दिया
एक तरफ जहां खेतों में खड़ी फसल चौपट हो गई. वहीं, गांव के गांव पानी में डूब गए. जलस्तर उतरने के बाद गांवों में हुए नुकसान की तस्वीर उभरकर सामने आ रही है. वह लोगों के दर्द को और बढ़ाने का काम कर रही है. कहीं मकानों का नामों निशान नहीं बचा है, घरों के भीतर का सामान बर्बाद हो गया है, तो सड़कें कीचड़ में बदली हुई है. सीहोर जिले के सातदेव गांव में तो बाढ़ के पानी ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. दो हजार की आबादी वाले इस गांव में लगभग तीन सौ मकान है, इनमे से पैंतीस से ज्यादा मकानों का तो नामो निशान ही नहीं बचा है. मवेशी, खाद्य सामग्री के अलावा अनाज भी पानी बहा ले गया. लोगों का जीवन मुसीबत से घिर गया है. इसी तरह सुमित्रा देवी की दुकान का सारा सामान बह गया है और उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

नर्मदा नदी के पानी ने बड़ा नुकसान पहुंचाया
इसी जिले के मंडी गांव में नर्मदा नदी के पानी ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है. यहां के खेत जलमग्न है और फसलों को नुकसान पहुंचा है. इतना ही नही दस मकानों को बड़ी क्षति हुई है. सरकारी आंकलन के अनुसार, राज्य के चौदह जिलों में लगभग सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों केा नुकसान हुआ है. सरकार ने किसानों को मदद का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें : चीन की लगातार धोखेबाजी, भारत ने पैंगोंग झील में की टैंकों की तैनाती

सीएम शिवराज ने 4 दिन लगातार दौरा किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार दिन तक लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बिगड़े हालात में भी लोगों से न घबराने की अपील की. उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. चौहान ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर नुकसान को करीब से देखा और कहा, फसलों के साथ मकान आदि का भी सर्वे कराया जाएगा. गंदा पानी न पीने की सलाह देते हुए सरकारी अमले को निर्देशित किया कि प्रभावित लोगों को शुद्घ भोजन, शुद्घ पेयजल, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान दिया जाए.

Source : IANS/News Nation Bureau

latest-news एमपी में बाढ़ CM Shivraj Singh Chouhaa Flood Water flood news in mp MP News in Hindi बाढ़ का पानी
      
Advertisment