लॉकडाउन में व्यक्ति की मौत, परिजन का पुलिस पर पिटाई करने का आरोप

मध्यप्रदेश के धार जिले में 65 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने दावा किया कि उनके परिवार का एक सदस्य जब शनिवार को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक समान खरीदने बाहर गया था तब पुलिस द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हो गयी.

मध्यप्रदेश के धार जिले में 65 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने दावा किया कि उनके परिवार का एक सदस्य जब शनिवार को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक समान खरीदने बाहर गया था तब पुलिस द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हो गयी.

author-image
nitu pandey
New Update
demo photo

लॉकडाउन में व्यक्ति की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

मध्यप्रदेश (Madhya pradesh)के धार जिले में 65 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने दावा किया कि उनके परिवार का एक सदस्य जब शनिवार को लॉकडाउन (lockdown)के दौरान आवश्यक समान खरीदने बाहर गया था तब पुलिस द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने मृतक व्यक्ति के परिवार के आरोपों को खारिज कर दिया है.

Advertisment

मृतक टीगू बुधिया के बेटे राजू ने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर धामनोद पुलिस थाने के तहत गुजरी गांव में पुलिस की पिटाई से उसके पिता की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति के परिवार के आरोप से इनकार करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि एक आदमी सड़क पर पड़ा हुआ है.पुलिसकर्मी तुरंत उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें:बिहार के सीवान में क्वारेंटाइन सेंटर पर लोगों ने किया पथराव, क्या ऐसे कोरोना को देंगे मात?

मेरा पिता को पुलिस ने मारा

जबकि राजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे पिता को पुलिस ने सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच जमकर पीटा. इससे उनकी मौत हो गयी. वह जरूरी समान खरीदने गये थे. मेरे जीजा ने बताया कि पुलिस वाहनों में आयी और मेरे पिता की पिटाई की’.

और पढ़ें:राजस्थान में जांच की गति धीमी, क्या थर्ड स्टेज में कोरोना को जाने से रोक पाएंगे हम

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा पूरा मामला

एसपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. डॉक्टरों के एक दल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि व्यक्ति की मौत का कारण सामने आ सके. इस बीच, स्थानीय कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस को इस तरह कार्रवाई नहीं करनी चाहिये. मेड़ा ने कहा, ‘मृतक के शरीर पर लाठी के निशान थे. मैं जिला कलेक्टर से अनुरोध करता हूं कि सरकारी और स्थानीय डॉक्टरों के एक दल द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराया जाये. इस घटना के अपराधी को सजा मिलनी चाहिए.

Police lockdown madhya-pradesh
Advertisment