मध्य प्रदेश : छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में स्कूल शिक्षक को परिजनों ने पीटा, केस दर्ज

शिक्षक पर आरोप है कि कि उसने छात्रा के साथ स्कूल कैंपस में ही उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी पर केस भी दर्ज कर लिया गया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में स्कूल शिक्षक को परिजनों ने पीटा, केस दर्ज

छात्रा से रेप के आरोपी शिक्षक को पीटते परिजन (फोटो : ANI)

मध्य प्रदेश के निवारी में एक स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद परिजनों ने स्कूल शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. शिक्षक पर आरोप है कि कि उसने छात्रा के साथ स्कूल कैंपस में ही उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी पर केस भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisment

पुलिस ने कहा, 'लड़की हॉस्टल में रहने वाली है. 20 फरवरी को शौचालय से निकलने के वक्त उसके साथ नरेंद्र तिवारी नाम के शिक्षक ने शारीरिक शोषण किया. वह हमारे पास आज मां-बाप के साथ (शुक्रवार) आई थी. केस दर्ज कर लिया गया है.'

पुलिस ने कहा कि मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और लड़की का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है.

और पढ़ें : MP: जबलपुर में शौचालय घोटाले का आरोप, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

लड़की के परिवार वाले उम्रदराज शिक्षक को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. पिटाई से घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश Niwari madhya-pradesh sexual assault यौन उत्पीड़न MP rape
      
Advertisment