देश में बढती रेप की घटनाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर में 4 महीने की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी की लोगों जम कर धुनाई कर दी।
पेशी के लिए अदालत लाये जा रहे आरोपी सुनील भील को देखते ही स्थानीय लोगों ने उसे को पुलिस की गाड़ी से उतार कर बुरी तरह से पीटा। यहां तक कि पुलिस के बीच बचाव करने पर भी आक्रोशित भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ।
बता दें कि बच्ची का रेप करने वाला उसका रिश्तेदार ही है। आरोपी ने बच्ची को हवस का शिकार बनाने के बाद उसे जमीन पर पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी। दोपहर करीब 12 बजे बच्ची का शव एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में लहुलुहान अवस्था में मिला।
इंदौर बार एसोसिएशन ने भी आरोपी का केस लड़ने से मना कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: बदलेगा कानून, 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप पर मिलेगी मौत
Source : News Nation Bureau