Coronavirus (Covid 19) जानलेवा कोरोना वायरस अब भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. शहर के इब्राहिमगंज के रहने वाले नरेश खटीक ने रविवार-सोमवार देर रात को 12.30 बजे दम तोड़ दिया. रविवार को ही युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. चार दिन पहले सांस लेने तकलीफ के चलते उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यहां पर डॉक्टर्स की टीम आइसोलेशन वार्ड में इलाज कर रही थी. अस्पताल का कहना है कि कोरोना के संक्रमण से मरीज के दोनों फेफड़े खराब हो गए थे. इधर, खटीक के बेटे गौरव ने बताया कि पिता नरेश बिट्टन मार्केट में चौकीदारी करते थे. चार दिन पहले उनकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया था.
यह भी पढ़ें-कोरोना से लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस को लेना पड़ा भूतों का सहारा
भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 41 हुई
भोपाल में रविवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें 12 जमाती और 11 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. सभी को एम्स में भर्ती कराया गया है. भोपाल में कुल संक्रमितों Coronavirus (Covid 19), Corona Virus Covid19 की संख्या 41 हो गई है. यहां इस समय कुल 39 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. दो मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार रात डिस्चार्ज कर दिया गया था. भोपाल में अब तक 20 जमाती संक्रमित पाए गए. प्रदेश में कुल 210 कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें 14 की मौत हो चुकी.
नर्मदा अस्पताल
Source : News State