मप्र में सरकारी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान दीपावली से पहले

मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनर्स और अन्य मजदूरों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से देने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.

मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनर्स और अन्य मजदूरों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से देने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
notes

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनर्स और अन्य मजदूरों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से देने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. भुगतान 24 और 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा. राज्य के वित्त विभाग के उप सचिव अजय चौबे ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा, "राज्य सरकार ने कोशालय संहिता के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए निर्णय लिया है कि, अक्टूबर माह का वेतन, पेंशन एवं मजदूरी का भुगतान 24 एवं 25 अक्टूबर को कर दिया जाए."

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP के इन शहरों ने तोड़ा जहरीली हवा का रिकॉर्ड, इंदौर सांस लेने लायक

वित्त विभाग ने इस संदर्भ में सभी विभागों, संभागायुक्तों, विभाग प्रमुखों और जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इस निर्णय से लगभग 10 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. आमतौर पर अधिकांश कर्मचारियों को वेतन का भुगतान दूसरे माह की पहली अथवा दूसरी तारीख तक ही हो पाता है.

Source : आईएएनएस

latest-news hindi news Madhya Pradesh News Update
Advertisment