Pathan controversy: बेशर्म रंग गाने लेकर बवाल जारी, नरोत्तम मिश्रा के बयान पर प्रकाश राज का तंज

Pathan controversy : इन दिनों सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म पठान अपने एक गाने के लिए काफी चर्चा में है. किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादूकोन पर फिल्माए गए  बेशर्म रंग गाने ने पूरे देश में घमासान मचा दिया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
besharam rang

besharam rang ( Photo Credit : News Nation)

Pathan controversy : इन दिनों सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म पठान अपने एक गाने के लिए काफी चर्चा में है. किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादूकोन पर फिल्माए गए  बेशर्म रंग गाने ने पूरे देश में घमासान मचा दिया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी इस गाने पर आपत्ति जताई है, उन्होंने गाने में एक्ट्रेस दीपिका द्वारा डांस के दौरान किए गए सेंसुअल मूव्स और पहनावे की कड़ी आलोचना की है. यहां तक कि उन्होंने फिल्म निर्माताओं से फिल्म के कुछ सीन हटाने की वॉरनिंग भी दी है. 

Advertisment

अभिनेता प्रकाश राज ने दिया बड़ा बयान

वहीं, पठान को लेकर छिड़े इस विवाद पर अब बॉलीवुड स्टार्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. फिल्मी दुनिया के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने नरोत्तम मिश्रा के बयान कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मिश्रा के बयान को भद्दा बताया है. प्रकाश राज ने अपने एक ट्वीट में लिखा, घिनौना… हम कब तक इन्हें बर्दाश्त करें.. कलर ब्लाइंड. प्रकाश राज का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि प्रकाश राज से पहले अभिनेत्री पायल रोहतगी ने इस मामले पर दीपिका पादुकोण का समर्थन किया था.

जाने नरोत्तम मिश्रा ने क्या दिया था बयान

दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा था कि अगर पठान फिल्म और उसके गाने बेशर्म रंग के कुछ सीन्स को नहीं हटाया गया तो वह राज्य में मूवी को रिलीज नहीं होने देंगे. मिश्रा ने आगे कहा था कि पठान के बेशर्म रंग गाने में टुकडे़-टुकड़े गैंग की सपोर्टर है और उसके बेहद आपत्तिजनक कपड़े पहने हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा.

Source : News Nation Bureau

Pathan Controversy shahrukh khan pathan movie controversy नरोत्तम मिश्रा pathan movie official trailer shahrukh khan pathan movie pathan movie boycott yogi debnath Shahrukh Khan Upcoming Movies besharam rang Narottam mishra stateme shahrukh khan new movie
      
Advertisment