पन्ना में मालामाल हुए दो लोग, 3-3 नग हीरे मिलने से चमक गई किस्मत, ये है कीमत

Panna Diamond Found: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अकसर किसी न किसी की किस्मत चमकती ही रहती है. यहां से हरबार हीरे मिलने की खबरें सुर्खियों में मिल ही जाती हैं.

Panna Diamond Found: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अकसर किसी न किसी की किस्मत चमकती ही रहती है. यहां से हरबार हीरे मिलने की खबरें सुर्खियों में मिल ही जाती हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Panna diamond found

Panna Diamond Found: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अकसर किसी न किसी की किस्मत चमकती ही रहती है. यहां से हरबार हीरे मिलने की खबरें सुर्खियों में मिल ही जाती हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. यहां एक युवक और युवती को 3-3 नग हीरे मिले हैं. बताया जा रहा है कि उथली हीरा खदान से यह हीरे प्राप्त किये गये हैं. दोनों ही जिले की सरकोहा हीरा खदान में बृजपुर के रहने वाले हैं, जिनका नाम प्रांजुल एवं दिव्यांशु है. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक प्रांजुल और दिव्यांशु दोनों ने हीरे मिलने के बाद इन्हें हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. बताया जाता है कि पिता ने बच्चों के नाम खदान लगाई थी. इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है. जिन्हें आगामी 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.

ये है हीरों की कीमत

हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि दोनों के द्वारा 6 नग हीरे जमा किये गए हैं, जिनका वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट है. इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा. बिक्री के बाद रॉयल्टी काट कर शेष रकम दोनों को दे दी जाएगी. दोनों को 3-3 हीरे मिलने से अब आगामी नीलामी में 127 नग हीरे रखे जाएंगे. जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये आंकी जा रही है. 

किसान की चमकी थी किस्मत

संभावना जताई जा रही है कि इस नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारियों के आना होगा.  आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब पन्ना के हीरा खदानों में लोगों के हीरा मिला है. इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं, जब वहां काम करने वाले मजदूरों या फिर जिनकी खदान थी उन्हें हीरा मिल चुका है. हाल ही में करीब एक सप्ताह पहले एक किसान दिलीप मिस्त्री की एक दर्जन से अधिक हीरे मिले थे. उन्हें 7 कैरेट 44 सेंट का एक बेशकीमती हीरा मिला था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई.

MP News Diamond Panna Panna Diamond Mine Panna News Latest MP news
      
Advertisment