रफ्तार का कहर, मरवाही में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

मरवाही में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. वहां तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्‍य केन्द्र, मरवाही में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ऑटो चालक फरार है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
रफ्तार का कहर, मरवाही में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

छत्तीसगढ़ के मरवाही में हुआ हादसा

मरवाही में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. वहां तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्‍य केन्द्र, मरवाही में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ऑटो चालक फरार है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

मामला मरवाही थानाक्षेत्र के सिवनी लखनघाट मार्ग पर स्थित करहनी गांव का है. वहां तेज रफ्तार ऑटो अधिक रफ्तार में होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में रामचरण नाम के बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद 108 और 112 की मदद से घायलों को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से ऑटो चालक फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.

Source : News Nation Bureau

Enquiry Chhattisgarh death madhya-pradesh Marwahi FIR injury Accident
      
Advertisment