छत्तीसगढ़ के मरवाही में हुआ हादसा
रफ्तार का कहर, मरवाही में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
मरवाही में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. वहां तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मरवाही में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ऑटो चालक फरार है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.