मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही में मंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसको लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस चिट्ठी के बाद से ही कमलनाथ के मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सिंघार उन पर प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को परदे के पीछे से चलाने के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का वादा याद दिलाया है. दिग्गी राजा ने शिक्षक दिवस के बहाने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की नसीहत दे डाली है.
यह भी पढ़ेंः इसलिए गैर कांग्रेसी विधायक बन सकते हैं कमलनाथ सरकार के लिए मुसीबत
शिक्षक दिवस के मौके पर दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, 'शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं. अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वान शिक्षकों को कांग्रेस वचन पत्र में किए गए वादों को हमें पूरा करना है. मुझे विश्वास है मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस वचन पत्र में किया गया हर वचन पूरा करेंगे.'
यह भी पढ़ेंः भूकंप नहीं फिर भी भोपाल में तेज धमाकों के साथ हिल रही धरती, वजह जान हैरान रह जाएंगे
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में प्रदेश में सरकार बनने के बाद 3 महीने के भीतर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था. दिग्विजय सिंह ने ही अतिथि शिक्षकों का नियमित करने की गारंटी ली थी. उन्होंने कहा था कि 90 दिनों के अंदर ही अतिथि शिक्षकों को स्थाई कर देंगे. हालांकि मध्य प्रदेश की सत्ता में आए कांग्रेस को 8 महीने हो चुके हैं. लेकिन अभी तक अतिथि शिक्षकों को स्थाई करने का वादा कांग्रेस निभा नहीं पाई है. यही कारण है कि दिग्गी राजा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह वादा याद दिलाया है.
यह वीडियो देखेंः