/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/03/corona-3-71.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां मरीजों की संख्या 89 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग और अन्य अमले के कर्मचारी यहां सक्रिय हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि यहां 14 और मरीजों के नमूने पॉजिटिव आए हैं, इस तरह मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. इन लोगों का इलाज जारी है.
डॉ. जड़िया के अनुसार इंदौर में कुछ खास इलाके हैं, जहां यह मरीज पाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह वे बस्तियां हैं, जो काफी घनी आबादी वाली है. कई परिवार तो ऐसे हैं, जहां एक परिवार में 12 से 16 लोगों तक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है."
यह भी पढ़ें- सावधान : 25 साल के युवा की मौत के बाद अब छोटे बच्चों में भी दिखा कोरोना का संक्रमण
सूत्रों का कहना है कि इंदौर में रानीपुरा, नयापुरा, दौलतगंज, हाथीपाला आदि वे स्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है. उन्हीं में से नए मरीज सामने आए हैं. आने वाले समय में मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
Source : News State
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us