अब इंदौर में बिजली अधिकारी करेंगे ई-व्हीकल का इस्तेमाल

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर के बिजली कंपनी के अधिकारी नए साल से इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई व्हीकल) का उपयोग करेंगे. इसके लिए यहां के पोलो ग्राउंड में चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
electricity

बिजली अधिकारी करेंगे ई-व्हीकल का उपयोग( Photo Credit : (फोटो-Ians))

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर के बिजली कंपनी के अधिकारी नए साल से इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई व्हीकल) का उपयोग करेंगे. इसके लिए यहां के पोलो ग्राउंड में चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक सहित मुख्यालय के अन्य छह अधिकारी भी नए साल में ई व्हीकल को अपनाएंगे एवं पर्यावरण हितैशी संदेश देंगे. ये वाहन न तो धुआं फैलाएंगे न ही ज्यादा आवाज करेंगे. कंपनी मुख्यालय में सात वाहनों की खरीदी के साथ ही चाजिर्ंग स्टेशन बनाने की तैयारी हो गई है. अगले माह तक दोनों ही कार्य हो जाएंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: शरद पवार के UPA अध्यक्ष बनने की अटकलों पर भड़के संजय निरुपम, कही ये बात

प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि ई व्हीकल समय की मांग है, स्मार्ट सिटी इंदौर में इसका और भी महत्व व अनिवार्यता है. इसीलिए हमने आगे चलकर ई व्हीकल अपनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पोलोग्राउंड में ही कंपनी के ई व्हीकल के लिए फिलहाल चाजिर्ंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है.

Source : IANS

मध्य प्रदेश ई व्हीकल इंदौर Indore madhya-pradesh electricity department बिजली अधिकारी e-vehicles
      
Advertisment