अब मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में बीजेपी नेता की भाभी की धारदार हथियार से हत्या

मध्य प्रदेश में सत्ता से हटते ही भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों की हत्या का दौर शुरू हो गया है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मध्य प्रदेश में सत्ता से हटते ही भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों की हत्या का दौर शुरू हो गया है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अब मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में बीजेपी नेता की भाभी की धारदार हथियार से हत्या

मध्य प्रदेश में सत्ता से हटते ही भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों की हत्या का दौर शुरू हो गया है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उज्जैन जिले के नागदा थाने का है, जहां भाजपा नेता की भाभी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी रजत सखलेचा ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार की देर शाम को नागदा थाने के आमलोदिया गांव में भाजपा नेता लाल सिंह आंजना की भाभी सीता बाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. उनके शरीर पर धारदार हथियार से वार के कई निशान पाए गए हैं.

Advertisment

सखलेचा के अनुसार, हत्या की वजह क्या है और किसने की है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले मंदसौर में भाजपा नेता व नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या की गई थी. उसके बाद बड़वानी जिले में मनोज ठाकरे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के कमेड़ गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हिम्मत पाटीदार की हत्या कर दी गई थी.

सत्तारूढ़ कांग्रेस इन हत्याओं की वजह आपसी रंजिश और भाजपा के अंदरूनी मामले बताती रही है.

Source : IANS

Ujjain BJP Leader Assasognation madhya-pradesh
Advertisment