मप्र में तबादलों पर से प्रतिबंध हटा, 5 जुलाई तक होंगे तबादले

मध्य प्रदेश सरकार ने तबादलों पर लगे प्रतिबंध को एक माह के लिए हटा दिया है. आगामी पांच जुलाई तक तबादले होंगे. राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों के तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मप्र में तबादलों पर से प्रतिबंध हटा, 5 जुलाई तक होंगे तबादले

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश सरकार ने तबादलों पर लगे प्रतिबंध को एक माह के लिए हटा दिया है. आगामी पांच जुलाई तक तबादले होंगे. राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों के तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, तबादलों का सिलसिला पांच जुलाई तक चलेगा. इस बार तहसील, जिला व राज्य स्तर पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर ही किए जाएंगे.

Advertisment

वहीं, प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के स्थानांतरण विभागीय मंत्री के अनुमोदन और जिले के भीतर के तबादले प्रभारी मंत्री व कलेक्टर आपसी समन्वय से करेंगे.

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, नई तबादला नीति में कर्मचारियों की संख्या के आधार पर कितने कर्मचारियों का तबादला किया जा सकेगा इसे भी तय कर दिया गया है. जिस कैडर में 200 कर्मचारी है उसमें 20 प्रतिशत, 201 से 2000 तक के बीच 10 प्रतिशत और 2000 से अधिक संख्या वाले कैडर में पांच प्रतिशत कर्मचारियों के तबादले होंगे.

Source : IANS

Transfer policy State Government madhya-pradesh-news Transfer News ban on transfer
      
Advertisment