पढ़ाई के लिए वह आई थी मौसा के घर, मौसा ने जो किया उससे शर्मसार हो गए रिश्‍ते

बड़वानी के एक गांव में अपने पढ़ाई के लिए मौसा के घर आई बालिका पर उसकी नीयत बिगड़ गई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पढ़ाई के लिए वह आई थी मौसा के घर, मौसा ने जो किया उससे शर्मसार हो गए रिश्‍ते

प्रतिकात्‍मक चित्र

बड़वानी के एक गांव में अपने पढ़ाई के लिए मौसा के घर आई बालिका पर उसकी नीयत बिगड़ गई. मौसा ने उसके साथ पहले रेप किया और उसका वीडियो बनाकर उसका कई साल तक यौन शोषण करता रहा. करीब दो साल बाद लड़की ने चुप्‍पी तोड़ी और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महंगी पड़ी फेसबुक पर दोस्ती, घर बुलाकर प्रेमी ने किया Rape, वीडियो बनाकर किया ब्‍लैकमेल

लड़की ने अपने बड़वानी निवासी मौसा के विरुद्ध थाना बड़वानी में दुष्‍कर्म की शिकायत की है . बालिका ने आरोप लगाया है कि वह वर्ष 2016 में पढ़ाई के दौरान बड़वानी में अपने मौसा के यहां रहती थी . यहां मौसा ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उससे रेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वह मौसा द्वारा विडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुराचार किया. बड़वानी पुलिस आरोपी के खिलाफ पाक्‍सो (PACO) एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है.

Source : News Nation Bureau

Uncle Rape in Badwani madhya-pradesh student
      
Advertisment