मध्‍य प्रदेश में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और आप के संजय सिंह का जानें क्‍यों चढ़ा पारा

हंगामें के चलते इंडिगो की उड़ान निरस्त होने से नेताओं सहित आम आदमी को भी परेशानी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और आप के संजय सिंह का जानें क्‍यों चढ़ा पारा

indigo

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. हंगामें के चलते इंडिगो की उड़ान निरस्त होने से नेताओं सहित आम आदमी को भी परेशानी. E867 इंदौर दिल्ली इंडोगो की फ्लाइट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी जाना था .

Advertisment

संजय सिंह ने सीधे ट्वीट  कर उड़ान मंत्री जयंत सिन्हा को दी जानकारी. वहीं मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर यात्रियों की पीड़ा को बयां किया. लेखी ने अपने ट्वीट में लिखा इंडिगो प्रबंधन के रवैए को लेकर आम यात्रियों में गुस्सा व्याप्त है.

 

19 हजार बूथ व 15 मतगणना केंद्रों पर 24 घंटे मिलेगी बिजली 

निर्वाचन आयोग के मद्देनजर मप्रपक्षेविविकं ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी 19 हजार बूथ व मतदान सामग्री वितरण, मतगणना स्थलों पर माकूल बिजली आपूर्ति की प्रभावी तैयारी की हैं. लाइन स्टाफ दिन रात इस मामले में चाकचौबंद रहेगा, वहीं सभी जिलों के लिए प्रभारी इंजीनियर बनाए गए हैं.

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में इंदौर व उज्जैन राजस्व संभाग के सभी 15 जिलों में मतदान केंद्रों व मतदान सामग्री व मतगणना केंद्रों पर बिजली के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. जिन बूथों पर अस्थाई कनेक्शनों की आवश्यकता थी, वहां कनेक्शन प्रदान कर दिया गया हैं. स्थाई व अस्थाई सभी बिजली कनेक्शनों पर निर्बाध आपूर्ति का इंतजाम किया जा रहा हैं. इसके लिए 450 बिजली वितरण केंद्रों से जुड़े स्टाफ को निर्देशित किया गया हैं. साथ ही प्रत्येक जिले के लिए प्रभारी इंजीनियर बनाए गए हैं. आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर शहर के लिए अधीक्षण अभियंता सुब्रतो राय एवं इंदौर ग्रामीण के लिए अशोक शर्मा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं. अन्य 14 जिलों के लिए भी इसी तरह प्रभारी इंजीनियर नियुक्त किए गए हैं.

मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ की की दिनभर की छोटी-बड़ी खबरों के लिए यहां पढ़ें 

madhya pradesh election IndiGo flight Chhattisgarh Election Polling Minaxi lekhi aacident No power cut Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment