छत्‍तीसगढ़ में जज के घर घुसे 3 भालू, पकड़ने में छूटा वनकर्मियों का पसीना

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे के घर तीन भालुओं के घुसने से हड़कंप मच गया.

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे के घर तीन भालुओं के घुसने से हड़कंप मच गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ में जज के घर घुसे 3 भालू, पकड़ने में छूटा वनकर्मियों का पसीना

भालू का फाइल फोटो

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे के घर तीन भालुओं के घुसने से हड़कंप मच गया. एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ रिहायशी इलाके में घूम रही थी. इन भालुओं को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. वनकर्मियों ने भालुओं के लिए एक पिंजरा लगाया है. साथ में शहद देकर लालच दिया जा रहा है.वही, जज का परिवार घर में है और आंगन में भालुओ की मौजूदगी के कारण डरा हुआ है. दूसरी ओर, भालुओं को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई है. जिसके कारण बचाव अभियान में वन विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.वन विभाग द्वारा भालुओं को निकालने का प्रयास जारी है.

Advertisment

अन्‍य खबरें....

रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के पड़ोसी होंगे पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ रमन सिंह

रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को वह बंगला मिला है जहां पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर रहा करते थे. यह बंगला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले से चंद कदमों की दूरी पर है. ज्ञात हो कि डॉ. रमन सिंह को जेड सूरक्षा मिली हुई है. सूत्रों के मुताबिक डॉ. रमन पूर्व मंत्री राजेश मूणत वाला बंगला चाह रहे थे, लेकिन सूरक्षा के लिहाज से उन्हें मुख्यमंत्री निवास के पास वाला बंगला आवंटित करना मुनासिब समझा गया. डॉ. रमन सिंह ने अभी पुराना बंगला खाली नहीं किया है. चंद कदमों पर ही नया बंगला मिलने पर उन्हें शिफ्टिंग में भी सहूलियत होगी.

कांग्रेस के वचन को पूरा करने के लिए एक्शन मोड में सीएम भूपेश बघेल

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने मंत्रालय (महानदी भवन) के स्तर पर जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य सचिव अजय सिंह इस सिलसिले में 20 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे यहां मंत्रालय स्थिल अपने कार्यालय में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे.

बैठक में अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों तथा स्वतंत्र प्रभार वाले विशेष सचिवों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी परिपत्र में इन सभी वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि जन घोषणा पत्र के आधार पर विभागों से संबंधित योजना और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए समुचित कार्ययोजना तैयार की जाए.

Source : News Nation Bureau

MP News chhattisgarh-news bhupesh-baghel Kamal Nath Brief news news in brief 19 December 2018
      
Advertisment