उप्र : चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान को गोली मारी, वाराणसी रेफर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में हमलावरों ने ग्राम प्रधान को गोली मार दी.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में हमलावरों ने ग्राम प्रधान को गोली मार दी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
उप्र : चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान को गोली मारी, वाराणसी रेफर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में हमलावरों ने ग्राम प्रधान को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी प्रधान को पुलिस ने लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, तहबरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सुदी चक के ग्राम प्रधान मंजूर उर्फ मकबूल को शुक्रवार देर रात बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से जख्मी प्रधान को पुलिस ने लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया.

Advertisment

घायल प्रधान के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विवाद काफी समय से चल रहा है. पहले भी कई बार हमला किया गया था, जिसमें मकबूल बच गए थे. अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो ऐसी घटना नहीं होती. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसपी (ग्रामीण) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी शामिल हैं, उनको बक्शा नहीं जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Breaking news UP News MP News chhattisgarh-news CG News news in brief 16 December 2018
Advertisment