Facebook पोस्‍ट पर कमेंट को लेकर रायपुर में चली गोलियां, दो घायल

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेव घाट इलाके में रविवार की शाम तुषार पांडे और प्रताप चंद्राकर नामक दो युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस गोलीबारी में दोनों युवक घायल हो गए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Facebook पोस्‍ट पर कमेंट को लेकर रायपुर में चली गोलियां, दो घायल

प्रतिकात्‍मक चित्र

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेव घाट इलाके में रविवार की शाम तुषार पांडे और प्रताप चंद्राकर नामक दो युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस गोलीबारी में दोनों युवक घायल हो गए. दोनों की गंभीर हालत में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस विवाद के पीछे फेसबुक पर कमेंट बताया जा रहा है.गोली मारने वाली जोड़ी को पुलिस ने कुछ ही देर में पकड़ लिया. मामले में हांडीपारा निवासी अरूण यादव को पकड़ा गया है. उसके साथ ही उसका नाबालिग साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इन्‍हें विधानसभा रोड इलाके से पकड़ा गया. वारदात में इस्‍तेमाल पिस्‍टल और बाइक को भी जब्‍त किया गया है.

Advertisment

आरोपी ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से प्रताप, तुषार और उसके साथियों से फेसबुक पर कमेंट को लेकर विवाद चल रहा था. जिस बात को लेकर उनके बीच मारपीट भी हुई थी नाबालिग से भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. डीडी नगर थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने फुर्ती दिखाते हुए कुछ ही देर में मामले के आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद इस कांड से जुड़े कई और अहम अपडेट सामने आ सकते हैं

अन्‍य खबरें...

उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए भेजा रहा था छत्‍तीसगढ़ से गांजा

महासमुंद पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार शाम एक कार से 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसे उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. आरोपी कार चालक को धारा 20बी एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. महासमुंद पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर यूपी 85 बीएफ 5327 संख्या वाली कार को जांच के लिए कोतवाली में रोका.

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि जांच के दौरान कार की पिछली सीट के नीचे 31 पैकेट में 50 किलोग्राम गांजा मिला. आरोपी वाहन मालिक और चालक हरेन्द्र शर्मा (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है.सिंह ने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला है. उसने बताया कि गांजा खपाने उत्तर प्रदेश ले जा रहा था. जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है.

Source : News Nation Bureau

news of the day MP News news in brief 10 December 2018 madhya-pradesh-news Chhattisgah News Brief news
      
Advertisment