मेरी सरकार ने एक साल के कार्यकाल में किये 365 वादे पूरे, बोले कमलनाथ

राज्य में कांग्रेस नीत सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि इस एक वर्ष में मैंने अपने वचन पत्र के 365 वादों को तो पूरा किया ही, कई जनहितैषी निर्णय भी प्रदेश हित में लिये.

राज्य में कांग्रेस नीत सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि इस एक वर्ष में मैंने अपने वचन पत्र के 365 वादों को तो पूरा किया ही, कई जनहितैषी निर्णय भी प्रदेश हित में लिये.

author-image
nitu pandey
New Update
मेरी सरकार ने एक साल के कार्यकाल में किये 365 वादे पूरे, बोले कमलनाथ

सीएम कमलनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) ने मंगलवार को दावा किया कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने एक साल में अपने वचन पत्र के 365 वादों को पूरा कर लिया है. राज्य में कांग्रेस नीत सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘इस एक वर्ष में मैंने अपने वचन पत्र के 365 वादों को तो पूरा किया ही, कई जनहितैषी निर्णय भी प्रदेश हित में लिये.’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस एक वर्ष प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास किया. किसान-कल्याण के क्षेत्र में राज्य सरकार ने कार्यभार संभालने के पहले ही दिन किसानों की ऋण माफी का फैसला लिया. इस फैसले के अनुरूप प्रथम चरण में 20,22,731 ऋण खातों पर 7154.36 करोड़ की राशि की माफी की जा चुकी है. उन्होंने कहा, ‘कर्ज माफी का दूसरा चरण आज से प्रारम्भ हो रहा है, जिसमें कुल 12 लाख से अधिक ऋण खातों पर 11, 675 करोड़ रुपये से अधिक की माफी की जायेगी.’

इसे भी पढ़ें:VIDEO: CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर अमित शाह फिर बोले- सभी शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

कमलनाथ ने कहा, ‘आज से एक वर्ष पहले मैंने मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की बागडोर संभाली थी. जब मैंने बागडोर संभाली थी, तब मेरे सामने कई चुनौतियां थी. लेकिन आपके विश्वास, प्रेम, स्नेह और सहयोग से इस एक वर्ष में मैंने आपकी कसौटी पर खरा उतरने और प्रदेश की बिगड़ी तस्वीर बदलने का पूरा प्रयास किया.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना था कि प्रदेश विकास की दृष्टि से देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो, उस दिशा में इस एक वर्ष में मैने निरंतर कार्य किये, चाहे किसानों की बात हो, युवाओं की बात हो, महिलाओं के सम्मान की बात हो या समाज के सभी वर्गों की बात हो.’

और पढ़ें:CAA के विरोध में प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति से मिलीं सोनिया गांधी, बोलीं जनता की आवाज दबा रही मोदी सरकार

कमलनाथ ने कहा कि मैंने निरंतर इनकी भलाई और उत्थान के लिये कार्य किये और त्वरित आवश्यक निर्णय भी लिये. उन्होंने कहा, ‘हम एक नया प्रदेश बनाना चाहते है, जिसमें हर वर्ग ख़ुश रहे, हर व्यक्ति सुरक्षित रहे, प्रदेश माफिया मुक्त हो, मिलावट मुक्त हो. हर व्यक्ति की सुनवाई हो और हर व्यक्ति को न्याय मिले.

कमलनाथ ने कहा, ‘आज के दिन में कोई राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहता हूं. मुझे सिर्फ़ जनता का प्रमाण पत्र चाहिये। प्रदेश हित और जनहित मेरे लिये सर्वोपरि है.

Source : Bhasha

madhya-pradesh Kamal Nath CM Kamal Nath
      
Advertisment