logo-image

मुस्लिम अफसर को सताने लगा मॉब लिंचिंग का डर, बदलना चाहते हैं अपना नाम

नियाज खान ने अपने मुस्लिम होने की पीड़ा सोशल मीडिया पर जाहिर की है.

Updated on: 07 Jul 2019, 12:36 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार भले ही मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए नया कानून लाने की बात कर रही है. लेकिन राज्य प्रशासनिक सेवा के मुस्लिम अफसर नियाज खान को हिंसक भीड़ का डर सताने लगा है. इसी डर की वजह से वो अपना नाम बदलना चाह रहे हैं. नियाज खान ने अपने मुस्लिम होने की पीड़ा सोशल मीडिया पर जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वो अपने लिए एक नया नाम ढूंढ रहे हैं ताकि वो अपनी मुस्लिम पहचान छिपा सकें. खुद को नफरत की तलवार से बचाने के लिए यह जरूरी है.

यह भी पढ़ें- MP डीजीपी का बयान, लड़कियों की आजादी के कारण बढ़ रहे हैं अपहरण

मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर नियाज खान फिलहाल परिवहन विभाग में पदस्थ हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, 'पिछले छह महीनों से मैं नई किताब के लिए और अपने लिए एक नया नाम ढूंढ रहा हूं, ताकि मैं अपनी मुस्लिम पहचान छिपा सकूं. खुद को नफरत की तलवार से बचाने के लिए यह जरूरी है.' 

नियाज खान ने आगे लिखा, 'नया नाम मुझे हिंसक भीड़ से बचाएगा. अगर मेरे पास कोई टॉपी, कोई कुर्ता और कोई दाढ़ी नहीं है तो मैं भीड़ को अपना नकली नाम बताकर आसानी से निकल सकता हूं. हालांकि, अगर मेरे भाई पारंपरिक कपड़े पहन रहा है और दाढ़ी रखता है तो वह सबसे खतरनाक स्थिति में है. चूंकि कोई भी संस्थान हमें बचाने में सक्षम नहीं है, इसलिए नाम को बदल लेना बेहतर है.'

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग की घटनाओं के लिए BJP-RSS जिम्मेदार, दिग्विजय सिंह ने दिया बयान

नियाज खान ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के मुस्लिम अभिनेताओं को भी अपना नाम बदल लेने की सलाह दी. उन्होंने लिखा, 'मेरे समुदाय के बॉलीवुड अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों की सुरक्षा के लिए एक नया नाम ढूंढना शुरू करना चाहिए. अब तो टॉप स्टार्स की फिल्में भी फ्लॉप होने लगी हैं. उन्हें इसका अर्थ समझना चाहिए.'

गौरतलब है कि नियाज खान इससे पहले भी खुद के मुस्लिम होने का दर्द बयां कर चुके हैं. इसी साल जनवरी उन्होंने लिखा था कि खान सरनेम उनके पीछे भूत की तरह पड़ा है और इसकी वजह से उन्हें कई बार प्रताड़ना झेलनी पड़ी है. बता दें कि नियाज खान ने मुसलमान होने की वजह से अपने सीनियर ऑफिसर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.

यह वीडियो देखें-