मध्‍य प्रदेश की दिव्या बनीं मिसेज इंडिया 2018, अब नजरें मिसेज यूनिवर्स के खिताब पर

दिल्ली में हुई मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 में रतलाम की दिव्या पाटीदार जोशी ने 24 प्रतिभागियों को शिकस्त देकर मिसेज इंडिया का ताज हासिल किया

दिल्ली में हुई मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 में रतलाम की दिव्या पाटीदार जोशी ने 24 प्रतिभागियों को शिकस्त देकर मिसेज इंडिया का ताज हासिल किया

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेश की दिव्या बनीं मिसेज इंडिया 2018,  अब नजरें मिसेज यूनिवर्स के खिताब पर

मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 में रतलाम की दिव्या पाटीदार

दिल्ली में हुई मिसेज इंडिया माई आईडेंटिटी ब्यूटी पेजेंट 2018 में रतलाम की दिव्या पाटीदार जोशी ने 24 प्रतिभागियों को शिकस्त देकर मिसेज इंडिया का ताज हासिल किया. इससे पहले स्पर्धा में 3000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें दिव्या ने ब्यूटी विद ब्रेन के सभी राउंड में सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही इन्होंने बेस्ट कैट वॉक का खिताब जीता.

Advertisment

अब वह 2019 में विश्व स्तर पर होने वाली मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेकर 125 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. पेशे से शिक्षक वीसी पाटीदार एवं राधा पाटीदार की बेटी व नेवी ऑफिसर प्रयास जोशी की पत्नी दिव्या अपने NGO द ग्रोइंग इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से बाल श्रमिकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने एवं महिलाओं से जुड़ी समस्याओं कुप्रथा रूढ़िवाद व अंधविश्वास समाप्त करना को लेकर प्रयासरत है.

देखें VIDEO

अपनी सफलता का श्रेय ससुराल एवं मायका पक्ष को देती है इस उपलब्धि में नानी एवं दादी का सराहनीय योगदान रहा. राष्ट्र स्तरीय सफलता के अवसर पर सभी सहयोगी इष्ट मित्र व समाज के लोगों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh mrs india Mrs India 2018 Mrs India Divya Mrs Universe
Advertisment