/newsnation/media/media_files/2025/04/05/phFdvzjL1i2jfiSVjhHz.jpg)
Shivraj Singh Chauhan Photograph: (Social Media)
MP: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले का एक वाहन पलट गया है. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल से देवास जा रहे थे, तभी आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बेदाखेड़ी के पास उनके काफिले के एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. काफिले में शामिल गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
यह खबर भी पढ़ें-EPFO withdrawal : क्या PF के नियमों में हो गया बड़ा बदलाव, अब नहीं अटकेगा क्लेम!
ऐसे हुआ हादसा
हादसे के बाद घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर में जा रहे थे. जैसे ही उनका काफिला आष्टा थाना क्षेत्र के गांव बेदाखेड़ी के पास पहुंचा तो उनके काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल गए, जिनको अनान-फानन में सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एएसआई एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल शामिल हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Ration Card e-KYC : राशनकार्ड धारकों के लिए कितना जरूरी है ई-केवाईसी? ऐसे लगाएं पता
गुजरात हादसे में मृतक पंकज के परिजनों से मिले
आपको बता दें कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को देवास जिले के खातेगांव में पहुंचे. शिवराज ने यहां गुजरात के बनासकाठा के डीसा में हुए हादसे में मृत पंकज को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वह संदलपुर पहुंचे और 9 मृतकों के परिजनों से भी मिले.