/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/07/untitleddesign25-89.jpg)
road accident of Prahlad Patel( Photo Credit : social media )
MP: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल आज बड़ी सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे. इस दौरान हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं पटेल समेत तीन लोग घायल हो गए. पटेल की गाड़ी नरसिंहपुर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्हें पैर में मामूली चोट लगी है. ये हादसा अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के करीब सिंगोडी बाईपास पर हुआ. पटेल छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की ओर जा रहे थे. वे कार में सवार थे. इस दौरान रास्ते में एक बाइक सामने आई गई. उसे बचाने के प्रयास में पटेल की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर लुढ़क गई. इसमें एक बच्चे की मृत्यु हो गई. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पटेल के साथ गाड़ी में मौजूद लोगों को चोट आई. पटेल के पैर में मामूली चोट आई है. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए.
#WATCH | Union Minister and BJP candidate from Narsinghpur, Prahlad Patel's convoy meets with a road accident in Amarwara of Chhindwara district in Madhya Pradesh. The minister was travelling from Chhindwara to Narsinghpur. pic.twitter.com/k9vQvQWxda
— ANI (@ANI) November 7, 2023
ये भी पढ़ें: Delhi: MCD में AAP सरकार दीपावली पर कर्मचारियों को देगी बोनस का तोहफा: CM अरविंद केजरीवाल
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. पार्टी ने उन्हें नरसिंहपुर से मैदान में उतारा है. पटेल दिन रात चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान प्रचार अभियान खत्म कर छिंदवाड़ा से लौटते समय ये दुघर्टना हुई.
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वाहन की टक्कर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रह्लाद पटेल को अधिक चोट नहीं लगी है. मंत्री छिंदवाड़ा से प्रचार कर लौट रहे थे. वे एनएच 547 से नरसिंहपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान गलत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में वाहन पलट गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रह्लाद पटेल के छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक मोटर साइकिल चालक को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ.