Advertisment

एमपी में 23,000 शिक्षकों की होगी भर्ती, CM शिवराज ने कही ये बातें

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के कारण रोकी गई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य में लगभग 23 हजार शिक्षकों के पद भरे जाना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार प्रभावित हुआ है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एमपी शिक्षक भर्ती

एमपी शिक्षक भर्ती ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संकट (Corona Pandemics) के कारण रोकी गई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य में लगभग 23 हजार शिक्षकों के पद भरे जाना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा रोजगार प्रभावित हुआ है. दूसरी लहर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स, कर्मकार मंडल के श्रमिकों, किसानों के खाते में सहायता राशि डाली गई है. प्रदेश सरकार रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

और पढ़ें: टीकाकरण के लिए भोपाल प्रशासन की अनोखी पहल, वाहनों पर अजग-गजब स्लोगन

सीएम  ने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. शहरी एवं ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसायियों को बिना ब्याज का 10 हजार रुपए का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराती रहेगी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. प्रदेश में 22 हजार 670 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो रुक गई थी, उसे पुन: प्रारंभ कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों, नसिर्ंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है.

मध्य प्रदेश MP Teacher Recruitment एमपी सरकार एमपी शिक्षक भर्ती एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान madhya-pradesh teacher CM Shivraj Singh Chouhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment