मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विदाई के साथ ही नई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आते ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई. कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के आईएएस अफसरों को रातों रात बदल डाला . अभी भी यह सर्जरी जा रही है. एमपी के दतिया में आए नए कलेक्टर आईएएस आरपीएस जादौन ने अपना पदभार ग्रहण करते ही अपने मातहतों को अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए. पुराने रवैया पर चल रहे विभागों के अफसरों को नई सरकार के मन के मुताबिक काम करने को कसा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के पन्ना में 40 साल बाद मजदूर को मिला इतना बड़ा हीरा, जानें कितने में बिका
इसी कड़ी में दतिया कलेक्टर आरपीएस जादौन ने दतिया के ग्राम उचाड़ का अचानक दौरा किया. कलेक्टर को अपने बीच पाकर उनके साथ मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने समस्या रखी . इस वक्त फसल में पानी देने का समय है. बिजली विभाग किसानों को 10 घंटे के बाद बिजली दे रहा. यानी ग्रामीणों को 10 घंटे की बिजली कटौती झेलना पड़ रही है बो भी रात के समय . समस्या को सुनते ही नए कलेक्टर साहब ने बिजली विभाग के डीई को अपने सेलफोन से व कायदा स्पीकर ऑन करके ग्रामीणों के सामने ही फटकारा.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने कसा तंज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'एक्सीडेंटल टूरिस्ट' करार दिया
साथ ही बिजली विभाग को सख्त हिदायत भी दे डाली कि बिजली कटौती के शेड्यूल को दैनिक समाचार पत्रों में जारी करें और सबसे खास बात कलेक्टर ने सख्त लहजे में बिजली विभाग के डीई से पुराने रवैया में बदलाव करने को कहा .
Source : News Nation Bureau