/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/13/bhopal-49.jpg)
माखनलाल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्र( Photo Credit : ANI)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्रों ने 2 प्रोफेसरों, दिलीप मंडल और मुकेश कुमार के खिलाफ विरोध करते हुए आरोप लगाया कि वे छात्रों में जातिगत विभाजन पैदा करते हैं. वीसी ने समिति का गठन किया है. उनके निलंबन की भी मांग की गई है. रजिस्ट्रार दीपेंद्र बघेल ने कहा कि मैंने उनकी मांग स्वीकार कर ली है कि वे भी समिति का हिस्सा होंगे. जांच पूरी होने तक दिलीप मंडल और मुकेश कुमार विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करेंगे. लेकिन वे मांग कर रहे हैं कि वीसी उनके बयान पर माफी मांगें.
Protesters: We'd given a memorandum to Vice Chancellor. They ask castes of students on social media∈ class& misbehave with those who are of upper castes. It creates caste divide among students. We've demanded their suspension. False statements are being made about our protest. https://t.co/rCkI0dhb05pic.twitter.com/gVbhCOvWvn
— ANI (@ANI) December 13, 2019
दो प्रोफेसर के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से नाराज छात्रों का प्रदर्शन अब तूल पकड़ने लगा है. छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के दो फैकल्टी- प्रो. दिलीप मंडल और मुकेश कुमार सोशल मीडिया पर जाति विशेष के नाम पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं और हैशटैग चला रखा है. इस वजह से छात्रों में नाराजगी है. छात्रों की मांग है कि दोनों शिक्षकों को बाहर किया जाए. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गुरुवार को भी धरना दिया था. शुक्रवार को भी कुलपति के कार्यालय के बाहर छात्र धरने पर बैठे थे. प्रशासन के समझाने पर भी जब ये छात्र नहीं माने तो पुलिस को सूचना दी गई.
Deependra Baghel, Registrar: I've accepted their demand that they'll also be a part of the committee. Dilip Mandal & Mukesh Kumar won't enter the University until probe is completed. But they're demanding that the VC seek apology over his statement, a statement which they twisted pic.twitter.com/BqefRNhHSk
— ANI (@ANI) December 13, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो