MP : फिर दिखा रफ्तार का कहर, आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी . जानकारी के मुताबिक राखड़ से भरा हुआ ट्रक कटनी जा रहा था और कार कटनी से बाहर की ओर जा रही थी.

बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी . जानकारी के मुताबिक राखड़ से भरा हुआ ट्रक कटनी जा रहा था और कार कटनी से बाहर की ओर जा रही थी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
road accident in Shahdol

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश के बड़वारा थाना क्षेत्र में देर रात 11:15 पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी . जानकारी के मुताबिक राखड़ से भरा हुआ ट्रक कटनी जा रहा था और कार कटनी से बाहर की ओर जा रही थी. इसी दौरान दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिनके नाम मोहन सिंह, रवि पटेल और कल्ला वर्मा हैं. ये सभी जगतपुर, उमरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल नहीं किए जाने से शंकराचार्य नाराज

वहीं राहुल पटेल, बलराम पटेल, राज विश्वकर्मा, बबलू गुप्ता और अन्य दो लोग घायल हो है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद जगतपुर गांव में मातम छा गया है. मृतकों और घायलों के परिजन कटनी के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने रुककर घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका.

Source : News State

MP News Road Accident
      
Advertisment