मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर के अंदर एक युवती की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुमन केवट के रूप में सामने आई है. घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है. यहां पर सुबह के वक्त विधायक के घर की तीसरी मंजिल पर मौजूद बाथरूम में हुई. यहां पर लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली युवती की दाहिनी कनपटी में जा लगी.
शादी की तैयारियां हो रही थी
शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक युवती सुमन केवट और मां दोनों विधायक के घर पर काम करती थीं. सुमन के पिता की कुछ वक्त पहले ही मौत हो गई थी. इसके बाद वह अपनी विधवा मां के साथ नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर घरेलू साहियका के तौर पर रहती थी. ऐसा बताया जा रहा है कि सुमन की शादी तय हो चुकी थी और परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था. घटना के वक्त विधायक नीलांशु चतुर्वेदी अपने घर पर मौजूद थे या नहीं इस पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ जांच आरंभ हो गई. फॉरेंसिक टीम को भी इनफॉर्म किया गया है और लाइसेंसी हथियार को जब्त किया गया है.
पुलिस के अनुसार, यह मामला संवेदनशील है. हर पहलु पर इस घटना की जांच जारी है. यह आत्महत्या है या दुर्घटनावश गोली चली, इसकी जांच शुरू हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है