MP: कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर पर चली गोली, युवती की संदिग्ध हालात में मौत

मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर के अंदर एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु हो गई.

मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर के अंदर एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु हो गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
firing

firing (social media)

मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर के अंदर एक युवती की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुमन केवट के रूप में सामने आई है. घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है. यहां पर सुबह के वक्त विधायक के घर  की तीसरी मंजिल पर मौजूद बाथरूम में हुई. यहां पर लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली युवती की दाहिनी कनपटी   में जा लगी.

Advertisment

शादी की तैयारियां हो रही थी

शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक युवती सुमन केवट और मां दोनों विधायक के घर पर काम करती थीं. सुमन के पिता की कुछ वक्त पहले ही मौत हो गई थी. इसके बाद वह अपनी विधवा मां के साथ नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर घरेलू साहियका के तौर पर रहती थी. ऐसा बताया जा रहा है कि सुमन की शादी तय हो चुकी थी और परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था. घटना के वक्त विधायक नीलांशु चतुर्वेदी अपने घर पर मौजूद थे या नहीं इस पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ जांच आरंभ हो गई. फॉरेंसिक टीम को भी इनफॉर्म किया गया है और लाइसेंसी हथियार को जब्त किया गया है.  

पुलिस के अनुसार, यह मामला संवेदनशील है. हर पहलु पर इस घटना की जांच जारी है. यह आत्महत्या है या  दुर्घटनावश गोली चली, इसकी जांच शुरू हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद मौत के  कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है

newsnation madhya-pradesh Newsnationlatestnews
      
Advertisment