मध्य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश को क्रिकेट न समझें राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि, यह देश क्रिकेट नहीं है, जहां फ्रंटफुट पर खेलने की बात कही जा रही है.

उन्होंने कहा कि, यह देश क्रिकेट नहीं है, जहां फ्रंटफुट पर खेलने की बात कही जा रही है.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश को क्रिकेट न समझें राहुल गांधी

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पे कसा तंज

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रविवार को पटना की जन आकांक्षा रैली में दिए गए बयान पर तंज कसा.  उन्होंने कहा कि, यह देश क्रिकेट नहीं है, जहां फ्रंटफुट पर खेलने की बात कही जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य के 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिजिटल रथों को रवाना करते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में कहा , "राहुल गांधी नए जुमले दे रहे हैं, कह रहे हैं, अब यह दे देंगे, वह दे देंगे, कह रहे है कि, फ्रंट फुट पर खेलेंगे, देश क्रिकेट नहीं है, जो फ्रंट फुट पर खेलकर छक्के मारने की बात कर रहे हैं."

Advertisment

यह भी पढ़ें- CBI vs MAMTA: शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- संविधान की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

उन्होंने कहा कि यहां तो मोदी जैसे लोगों की जरूरत है, जो सच्चे मन से देश सेवा करें, देश के लिए परिश्रम करना होता है. गौरतलब है कि रविवार को पटना में हुई कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में राहुल गांधी ने कहा कि अब उनकी पार्टी बैकफुट पर नहीं बल्कि फ्रंट फुट पर खेलगी. इसी को लेकर शिवराज ने तंज कसा है.

चौहान ने राज्य में किसान कर्ज माफी को महज झूठा वादा करार देते हुए कहा कि चुनाव से पहले कहा गया था कि 10 दिन में कर्ज माफ कर दिया जाएगा, जो मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करेगा उसे हटा दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक भी किसान के खाते में कर्ज माफी की रकम नहीं गई है. कई तरह के रंगों वाले फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, इस तरह किसानों को भ्रमित किया जा रहा है.

Source : IANS

BJP congress rahul gandhi Shivraj Singh Chouhan Cricket MP Former CM
Advertisment