logo-image

मध्य प्रदेश : शादी समारोह से लौट रहे लोगों के साथ हुआ भीषण हादसा, 7 की मौत

हादसे में एक दर्जन से ज्यादा अन्य घायल बताये गये है. मृतकों के क्रुजर में फंसे होने से अभी संख्या अधिकारिक नहीं बतायी गयी है.

Updated on: 11 Feb 2020, 08:32 AM

Bhopal:

भीलवाड़ा जिले के भीलवाड़ा कोटा मार्ग पर सोमवार को देर रात एक अनियंत्रित रोडवेज बस व क्रुजर जीप के बीच जोरदार भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा अन्य घायल बताये गये हैं. मृतकों के क्रूजर में फंसे होने से अभी संख्या अधिकारिक नहीं बतायी गयी है. भीलवाड़ा में शादी समारोह में शिरकत कर वापस अपने गांव खंडारा रामगंज मंडी कोटा जा रही क्रूजर जीप को बीगोद थाना क्षेत्र के नया गांव के पास कोटा से भीलवाड़ा आ रही एक अनियंत्रित रोड़वेज बस ने जोर से टक्कर मार दी जिससे क्रुजर के परखच्चे उड़ गये और वो सड़क से नीचे उतर खड्डे में जा गिरी.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर कमलनाथ की टिप्पणी- मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है

इस दौरान बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार मरने वालों की संख्या कम से कम 7 है. घायलों की संख्या भी 15 से ज्यादा बतायी जा रही है. मांडलगढ़ डिप्टी विनोद कुमार, बीगोद एसएसचओ, बड़लियास एसएचओ मौके पर पहुंचे हैं घायलों को बीगोद व जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है.