/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/06/jitu-patwari-28.jpg)
मध्य प्रदेश पॉलिटिक्स( Photo Credit : News Nation )
MP Political News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार को नर्सिंग स्कैम के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इस मामले को लेकर कोर्ट तक जाएगी और इस घोटाले पर सरकार को घेरना जारी रखेगी. पटवारी का यह बयान मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के एक दिन बाद आया है, जिस दौरान कांग्रेस ने मंत्री विश्वास सारंग का इस्तीफा मांगा था. इस सत्र के बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जल्द पढ़ें IMD का नया अपडेट
कोर्ट और सड़क पर लड़ाई जारी
जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हम लड़ना जारी रखेंगे, हम सबूतों के साथ कोर्ट जाएंगे, हम सड़क पर प्रदर्शन करेंगे.'' उन्होंने विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और विधायकों को बधाई दी जिन्होंने विधानसभा में आक्रामक तरीके से घोटाले को उठाया. पटवारी ने बताया कि उन्होंने मंत्री सारंग के सामने सबूत पेश किए, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने इसे अस्वीकार कर दिया.
विधानसभा सत्र की अवधि पर सवाल
जीतू पटवारी ने विधानसभा सत्र की छोटी अवधि पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''इस बार का सत्र पांच दिनों का ही था जो कि 20 साल के इतिहास में सबसे छोटा सत्र था.'' पटवारी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र और संसदीय व्यवस्था में विश्वास नहीं करती. उन्होंने यह भी कहा कि फीस जमा करने और परीक्षा पास करने के बाद भी चार लाख स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
भ्रष्टाचार और सीबीआई जांच
जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर स्टूडेंट्स का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि सीबीआई नर्सिंग कॉलेज के कामकाज में अनियमितताओं की जांच कर रही है. जांच एजेंसी ने 308 संस्थानों की जांच की, जिनमें से 169 को क्लीन चिट मिली, जबकि 73 के पास आधारभूत संरचनाओं की कमी है और 66 संस्थान के लिए फिट नहीं हैं. पटवारी ने कहा कि ये भ्रष्टाचार की मिसाल है और इसके खिलाफ कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
सारंग के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस ने मंत्री विश्वास सारंग का इस्तीफा मांगा था, जो भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार में मेडिकल शिक्षा मंत्री थे जब यह अनियमितता सामने आई थी. पटवारी ने कहा, ''हमने मंत्री सारंग के सामने सबूत रखे, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने इसे अस्वीकार कर दिया.'' कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का संकल्प लिया है और इसे लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने की भी योजना बनाई है.
कांग्रेस की रणनीति और भविष्य की दिशा
कांग्रेस ने नर्सिंग स्कैम को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. जीतू पटवारी ने कहा कि वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और सड़क पर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स के भविष्य का है और कांग्रेस इसे लेकर गंभीर है. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है और सरकार को इस मुद्दे पर जवाबदेह बनाएगी.
HIGHLIGHTS
- नर्सिंग स्कैम पर कांग्रेस ने BJP को घेरा
- नर्सिंग स्कैम पर जीतू पटवारी का हमला
- कोर्ट और सड़क पर लड़ाई जारी
Source : News Nation Bureau