/newsnation/media/media_files/2024/12/25/mA1VmCWB8RCIOoXZzUim.png)
MP News: 17 फीट ऊंचे पेड़ की डाल पर आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, सोशल मीडिया पर अजब तस्वीर हो रही वायरल Photograph: (social media)
MP News in Hindi: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों उस समय खुश हो गए जब उन्हें 17 फीट ऊंचे पेड़ की डाल पर आराम फरमाता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया. पर्यटकों ने इस मौके का जाने नहीं दिया और जमकर फोटो खींचे. अब यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस तरह के जंगली जानवरों के फोटो कम ही देखने को मिलते हैं और अचानक से तो बहुत ही दुर्लभ होता है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व है जहां इस मौसम में पर्यटकों का तांता लगा रहता है. मंगलवार सुबह जब पर्यटकों का एक ग्रुप जंगल सफारी के लिए निकला तो कुछ ही आगे जाने के बाद वह चौंक गए. उनके सामने एक पेड़ की डाल पर तेंदुआ ऐसे बैठा था जैसे उसे किसी की परवाह ही न हो.
ये भी पढ़ें: EPFO: चुटकियों में ऐसे चेक कर सकते हैं अपने PF अकाउंट का बैलेंस, जानिए तीन आसान तरीके
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
भोपाल से जंगल सफारी के लिए पहुंचे डॉक्टर कार्तिकेय सिंह ने इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद किया है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेंदुआ को देखने के बाद एक के बाद एक कई फोटो खींचे और कई लोगों ने वीडियो भी बनाए. जिस अंदाज में तेंदुआ पेड़ पर बैठा दिखा, वैसा कम ही देखने को मिलता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हो गई बंपर कमाई, इन नंबर वालों पर हनुमान ने बरसाया धन
लेपर्ड को देखकर पर्यटक काफी खुश
आपको बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए देश-विदेश सहित कई फिल्मी हस्तियां पहुंचती है. ठंड के दिनों में टाइगर, भालू सहित अन्य वन्य प्राणियों के आसानी से नजर आ जाते हैं लेकिन पर्यटकों को तेंदुआ नहीं दिखाई दे रहा था. लेकिन जब उन्हें तेंदुआ दिखा तो उनकी सारी शिकायत दूर हो गई. जंगल सफारी के दौरान लेपर्ड को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए.