Indore News: एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए तीन तस्कर, न्यू ईयर पर खपाने की थी योजना

Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. यहां टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है.

Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. यहां टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Indore md  drugs seized

Indore md drugs seized Photograph: (Social)

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. यहां टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी 31 दिसंबर और नए साल पर होने वाली पार्टी में युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ड्रग्स लाए थे. लेकिन, इससे पहले ही वे पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. 

ऐसे पकड़े गए तस्कर

Advertisment

दरअसल, क्राइम ब्रांच अवैध ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपी 18 ग्राम एचडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए हैं. मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि राऊ गोल चौराहे पर एक कार से अवैध ड्रग्स की तस्करी होने की योजना है. 

इसके बाद कार नंबर के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने उक्त कार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस को देखते ही वे कार लेकर भागने लगे. इस दौरान बदमाशों की कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई और उन्होंने वहां से भी भागने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 18 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई. 

ये थी प्लानिंग

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम यूसुफ शकील और शाहरुख है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 31 दिसंबर और नए साल पर होने वाली पार्टी के लिए ड्रग्स लेकर आए थे और युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचने वाले थे. उन्होंने धार जिले के किसी व्यक्ति से ड्रग्स खरीदी थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Crime news MP News Indore News state News in Hindi
Advertisment