logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

MP: तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्याएं दो महीने के अंदर चौथी हत्या

मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है.  यहां शहर में एक सिरफिरे सीरियल किलर ने देर रात एक चौकीदार की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। चौकीदार और रात में घर के बाहर सोने वाले लोग इसके निशाने पर हैं

Updated on: 01 Sep 2022, 11:24 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है.  यहां शहर में एक सिरफिरे सीरियल किलर ने देर रात एक चौकीदार की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। चौकीदार और रात में घर के बाहर सोने वाले लोग इसके निशाने पर हैं। वह पिछली 3 रात में 3 चौकीदार की हत्या कर चुका है। कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में एक कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़ा मारकर और आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर पटककर हत्या के बाद कल रात उसने मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में भी एक चौकीदार के सिर में फावड़ा मारा था। गंभीर हालत में उसे भोपाल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। मई के महीने में मकरोनिया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक चौकीदार की भी सोते समय पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस को इन सभी वारदातों में उसी सिरफिरे पर संदेह है।

मोतीनगर थाना अंतर्गत रतोँना में एक चौकीदार की हत्या के मामले में  एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि संदिग्ध की तलाश चल रही है। कैट व सिविल लाइन की हत्या के मामले में एक ही आरोपी की जानकारी मिली है। वह मोतीनगर इलाके में देखा गया है। पुलिस सर्चिंग कर रही है।