MP: तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्याएं दो महीने के अंदर चौथी हत्या

मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है.  यहां शहर में एक सिरफिरे सीरियल किलर ने देर रात एक चौकीदार की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। चौकीदार और रात में घर के बाहर सोने वाले लोग इसके निशाने पर हैं

मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है.  यहां शहर में एक सिरफिरे सीरियल किलर ने देर रात एक चौकीदार की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। चौकीदार और रात में घर के बाहर सोने वाले लोग इसके निशाने पर हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
UP Snake

MP Crime News ( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है.  यहां शहर में एक सिरफिरे सीरियल किलर ने देर रात एक चौकीदार की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। चौकीदार और रात में घर के बाहर सोने वाले लोग इसके निशाने पर हैं। वह पिछली 3 रात में 3 चौकीदार की हत्या कर चुका है। कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में एक कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़ा मारकर और आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर पटककर हत्या के बाद कल रात उसने मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में भी एक चौकीदार के सिर में फावड़ा मारा था। गंभीर हालत में उसे भोपाल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। मई के महीने में मकरोनिया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक चौकीदार की भी सोते समय पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस को इन सभी वारदातों में उसी सिरफिरे पर संदेह है।

Advertisment

मोतीनगर थाना अंतर्गत रतोँना में एक चौकीदार की हत्या के मामले में  एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि संदिग्ध की तलाश चल रही है। कैट व सिविल लाइन की हत्या के मामले में एक ही आरोपी की जानकारी मिली है। वह मोतीनगर इलाके में देखा गया है। पुलिस सर्चिंग कर रही है।

Source : Khushboo

MP News Latest MP News Hindi MP News in Hindi MP Crime news
Advertisment