/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/30/bankatm-75.jpg)
सतना( Photo Credit : फोटो-ANI)
मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर में एटीएम लूटने की घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एटीएम में ब्लास्ट कर पैसों का बक्सा लूटकर फरार हो गए. मंगलवार को बदमाशों ने एटीएम में ब्लास्ट कर दिया . इसके बाद पैसों का बक्सा लेकर भाग गए. इस धमाके में एटीएम मशीन के परखच्चे उड़ गए. वहीं धमाके के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
Madhya Pradesh: Miscreants looted money from an ATM after causing an explosion to blast open the kiosk last night, in Birsinghpur of Satna district. Police officials present at the spot. CCTV footage being scrutinised. pic.twitter.com/gBkiorb62k
— ANI (@ANI) January 30, 2021
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात लगभग 2.47 बजे के लगभग तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है के एटीएम से करीब 9 लाख से ज्यादा रुपये क लूट की गई है. सतना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही एटीएम लूटने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau