/newsnation/media/media_files/GPyef51K7HGuhqowexb3.jpg)
Viral Video
मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रबल पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करता दिख रहे हैं. वीडियो में पुलिस उन्हें समझा रही है. लेकिन वे पुलिस को धमका रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रबल की कार से बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर लग गई थी. इस वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद देख पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मामला बुधवार का है. हादसे के बाद दंपत्ति के साथ प्रबल का झगड़ा हो रहा था. पुलिस युवक को समझाती है. भीड़ ने युवक पर दबाव बनाया. प्रबल वीडियो में प्रबल को धौंस दिखाते नजर आ रहे हैं. वह खुद को मंत्री का बेटा बताकर धौंस जमा रहे हैं. दंपत्ति ने मामले में कोई भी केस नहीं दर्ज करवाया है.
जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग !!
— MP Congress (@INCMP) October 13, 2024
तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे !!!
प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया!
• भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आमजनता झेलने को मजबूर… pic.twitter.com/3HE7EsTnrw
वीडियो जैसे ही सामने आया, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर जमकर शेयर किया. उन्होंने सरकार से सवाल किए. पोस्ट पर कांग्रेस ने लिखा- जबलपुर में बुजुर्ग दंपत्ति को टक्कर मारने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने पुलिस को ऐसे धमकाया.
दिग्विजय सिंह के भतीजे का वीडियो भी हुआ था वायरल
एक दिन पहले, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पुलिस के साथ बदतमीजी करते दिख रहे हैं. हद तो तब हो गई जब उन्होंने सरेआम पुलिसवालों को धमकी डे डाली. वह अपनी दादागिरी दिखाते हुए टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हैं और फिर सिगरेट के कश लेते हुए महिला एसडीओपी दीपा डोडवे और टीआई जुबेर खान को धमकी दे डालते हैं. कहते हैं- 'कल पूरी तैयारी के साथ आऊंगा, तुम्हारा घर फूंक दूंगा'.
बता दें, राघौगढ़ थाना प्रभारी की शिकायत पर आदित्य विक्रम सिंह और उनके ड्राइवर ऊधम सिंह राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.