भोपाल नाव हादसाः मृतकों के परिवारों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा, पीसी शर्मा ने की घोषणा

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
भोपाल नाव हादसाः मृतकों के परिवारों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा, पीसी शर्मा ने की घोषणा

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. नाव के पलटने से अब तक 11 लोगों की मौत पर हो चुकी है. पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अन्य तीन लोगों की तलाश की जा रही है. मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः भोपाल में पड़ोसी से झगड़े के बाद महिला ने 2 साल की बच्ची को मार डाला

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. पीसी शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हादसे में 11 लोगों का मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा मृतकों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़ेंः नए ट्रैफिक नियम को लेकर सीएम कमलनाथ ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कही ये बात

बता दें कि आज सुबह खटलापुरा मंदिर घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान नाव के टूटने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ. घटना के वक्त 20 के अधिक लोग नाव में सवार थे. जिनमें से अभी तक 11 लोगों की लाश मिली है. मारे गए लोग पिपलानी के 100 क्वार्टर के रहने वाले थे. लापता लोगों की तलाश जारी है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है. एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bhopal PC Sharma Bhopal Boat Capsized Breaking News Bhopal
      
Advertisment