/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/08/76-hardik2.jpg)
हार्दिक पटेल (फोटो ANI)
गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकने का मामला सामने आया है। स्याही फेंकने वाले युवक को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दरअसल इन दिनों हार्दिक पटेल मध्यप्रदेश की यात्रा पर हैं और वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वह शनिवार की रात उज्जैन पहुंचे थे। यहां पर जब वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से लौट रहे थे तभी अचानक एक शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी।
स्याही फेंकने वाले युवक का नाम मिलंद गुर्जर बताया जा रहा है। युवक खुद को गुर्जर समाज का राष्ट्रीय महामंत्री बता रहा है।
और पढ़ें: बीजेपी मंत्री के बेटे की मर्सिडीज ने बाइक को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत
#MadhyaPradesh: Man threw ink on Hardik Patel during an event in Ujjain, later apprehended by police. pic.twitter.com/TZfeTJvucX
— ANI (@ANI) April 7, 2018
बता दें कि उज्जैन से पहले हार्दिक नीमच गए थे जहां पर उन्होंने शिवराज सरकार पर 5 बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्ज देने की बात पर जमकर घेरा। उन्होंने इस दौरान कहा था कि कंप्यूटर बाबा की नर्मदा घोटाला यात्रा से शिवराज डर गए और उन्हें राज्यमंत्री का दर्ज दिया है।
हार्दिक ने इस दौरान कहा था कि सीएम ने प्रदेश में 5 बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने तो एक बाबा को उत्तर प्रदेश का सीएम ही बना दिया।
और पढ़ें: मऊ में रेप आरोपी को थानेदार ने बेल्ट से जमकर पीटा
Source : News Nation Bureau