MP: हार्दिक पटेल पर युवक ने फेंकी स्याही, पुलिस ने पकड़ा

गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकने का मामला सामने आया है।

गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकने का मामला सामने आया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
MP: हार्दिक पटेल पर युवक ने फेंकी स्याही, पुलिस ने पकड़ा

हार्दिक पटेल (फोटो ANI)

गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकने का मामला सामने आया है। स्याही फेंकने वाले युवक को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Advertisment

दरअसल इन दिनों हार्दिक पटेल मध्यप्रदेश की यात्रा पर हैं और वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वह शनिवार की रात उज्जैन पहुंचे थे। यहां पर जब वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से लौट रहे थे तभी अचानक एक शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी।

स्याही फेंकने वाले युवक का नाम मिलंद गुर्जर बताया जा रहा है। युवक खुद को गुर्जर समाज का राष्ट्रीय महामंत्री बता रहा है।

और पढ़ें: बीजेपी मंत्री के बेटे की मर्सिडीज ने बाइक को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत

बता दें कि उज्जैन से पहले हार्दिक नीमच गए थे जहां पर उन्होंने शिवराज सरकार पर 5 बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्ज देने की बात पर जमकर घेरा। उन्होंने इस दौरान कहा था कि कंप्यूटर बाबा की नर्मदा घोटाला यात्रा से शिवराज डर गए और उन्हें राज्यमंत्री का दर्ज दिया है।

हार्दिक ने इस दौरान कहा था कि सीएम ने प्रदेश में 5 बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने तो एक बाबा को उत्तर प्रदेश का सीएम ही बना दिया।

और पढ़ें: मऊ में रेप आरोपी को थानेदार ने बेल्ट से जमकर पीटा

Source : News Nation Bureau

Ujjain MP Hardik Patel man throws ink
      
Advertisment