मध्यप्रदेश: मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराकर तस्वीरें भेजने का आदेश जारी

मप्र मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के अध्यक्ष प्रो. सैयद इमादउद्दीन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर मदरसा संचालक अपने अपने मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराकर तस्वीरें भेजने का आदेश जारी

मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आदेश

मध्यप्रदेश के मदरसा बोर्ड ने तमाम मदरसों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, रैलियां निकालने और कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही कहा है कि इन कार्यक्रमों की तस्वीरें भेजी जाएं।

Advertisment

मप्र मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के अध्यक्ष प्रो. सैयद इमादउद्दीन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर मदरसा संचालक अपने अपने मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें, तिरंगा रैली आयोजित करें या पूर्व से आयोजित रैली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हों।

साथ ही इन सभी कार्यक्रमों की तस्वीरें मप्र मदरसा बोर्ड के कार्यालय को भेजें।

इस आदेश के संदर्भ में सैयद इमादउद्दीन ने आईएएनएस से कहा कि आदेश जरूर जारी किया है, मगर यह नया या पहली दफा नहीं है। मदरसों में हर गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाता है, साथ ही बोर्ड उन कार्यक्रमों की तस्वीरें भी मंगाता है। 

National flag in Madarsas independence-day MP madarsa board
      
Advertisment