logo-image

एमपी में जेल प्रहरी भर्ती का फिजिकल टेस्ट 12 जुलाई से भोपाल में

मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के सफल प्रतियोगियों का फिजिकल टेस्ट 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह फिजिकल टेस्ट भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में होगा. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 का दूसरा चरण शुरू हो गया है.

Updated on: 05 Jul 2021, 03:17 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा (MP Jail Prahari Recruitment 2021) के सफल प्रतियोगियों का फिजिकल टेस्ट 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह फिजिकल टेस्ट भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में होगा. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इसमें योग्य पाये गये उम्मीदवारों के शारीरिक नापजोख के लिये फिजिकल टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई तक होगा. यह टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में आयोजित किया जा रहा है.

और पढ़ें: मंत्रियों के बेतुके बयान करा रहे शिवराज सरकार की किरकिरी

जेल अधीक्षक रविशंकर सिंह ने बताया, "मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 11 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2020 को जेल प्रहरी की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. इसका परिणाम 10 अप्रैल को घोषित कर दिया गया. इसमें सफल उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट भोपाल में लिया जायेगा. बोर्ड की वेबसाइट 'डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीईबी डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन' पर फिजिकल टेस्ट का कार्यक्रम तथा प्रपत्र उपलब्ध है. सफल उम्मीदवार निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर फिजिकल टेस्ट में शामिल हों."