नकली कोरोना वैक्सीन को लेकर MP सरकार सख्त, दोषियों को भुगतना होगा दर्दनाक अंजाम

बीते 10 दिसंबर को ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में मनोज अग्रवाल नाम के एक कारोबारी की नकली प्लाज्मा की वजह से मौत हो गई थी.

बीते 10 दिसंबर को ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में मनोज अग्रवाल नाम के एक कारोबारी की नकली प्लाज्मा की वजह से मौत हो गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Corona Vaccine

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जहां एक ओर कोरोना वायरस के तांडव के बीच वैक्सीन की मांग तेज होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर नकली वैक्सीन की भी खबरें आने लगी हैं. जी हां, मध्यप्रदेश सरकार को मिली सूचना के मुताबिक राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा हो सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,950 नए मामले, 333 लोगों ने गंवाई जान

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि कोरोना वैक्सीन के फर्जीवाड़े में पकड़े जाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी. मंगलवार को हुई बैठक में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि WHO को इंटरपोल से जानकारी मिली थी कि कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सरकार अगले हफ्ते दे सकती है ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी सूरत में अपने नागरिकों को खतरे में नहीं डाल सकती है. मंत्री ने बताया कि अभी हाल ही में ग्वालियर में प्लाज्मा बेचने का भी मामला सामने आया था, जो एक गंभीर अपराध है. बताते चलें कि बीते 10 दिसंबर को ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में मनोज अग्रवाल नाम के एक कारोबारी की नकली प्लाज्मा की वजह से मौत हो गई थी.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh covid-19-vaccine madhya-pradesh-news Shivraj Singh Chouhan Coronavirus Vaccine Narottam Mishra Corona Virus Vaccine
      
Advertisment