मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर रविवार रात 12 बजे से अतिरिक्त सेस लगाया गया है। इससे पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। रोड सेस कुल कीमत पर 1 प्रतिशत लगाया गया है।
सेस लगने से पहले भोपाल में पेट्रोल 77.71 और डीजल 66.65 रुपये प्रति लीटर था, जो कि 1 फीसदी सेस लगने के बाद पेट्रोल 78 पैसे और डीजल 66 पैसे महंगा हो गया है।
इस सेस को लगाए जाने के बाद राज्य सरकार को सालाना 300 करोड़ रुपये तक की अधिक कमाई होने की संभावना जताई गई है।
और पढ़ें: क्या संसद के बजट सत्र में 'ट्रिपल तलाक' बिल पर विरोधियों को मना पाएगी मोदी सरकार
13 अक्टूबर 2017 को सरकार ने पेट्रोल से 3 प्रतिशत और डीजल से 5 प्रतिशत वैट घटाया है। इसके बावजूद लोगों को इसका फायदा नहीं मिला।
वहीं उत्तर प्रदेश में भी डीजल अपने रिकॉर्ड स्तर पर है और राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल और डीजल अपने रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं।
और पढ़ें: तनावपूर्ण इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद, हत्या के आरोप में 32 लोगों को भेजा जेल
Source : News Nation Bureau