लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

कमलनाथ का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला, कहा-कांग्रेस छोड़ने वाले राजा-महाराजाओं का हश्र सबने देखा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लिए बिना उनपर बड़ा हमला बोला है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लिए बिना उनपर बड़ा हमला बोला है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया

कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज( Photo Credit : (फाइल फोटो))

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लिए बिना उनपर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा जिन राजा-महाराजाओं ने कांग्रेस को धोखा देकर नई पार्टी बनाई, उनका हश्र सबके सामने है. राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की गुरुवार को हुई बैठक में कमल नाथ और कांग्रेस नेताओं ने महारानी लक्ष्मी बाई को याद किया.

Advertisment

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे. कमल नाथ ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने पर नाम लिए बगैर तंज कसा और कहा, 'कांग्रेस पार्टी का इतिहास लोगों को जोड़ने का रहा है, कांग्रेस से जिन राजा-महाराजाओं ने धोखा कर अपनी अलग पार्टी बनाई, उनका हश्र सभी ने देखा. कांग्रेस आज भी आम जन की पार्टी है, यही हमारी संस्कृति है.'

और पढ़ें: भोपाल का कलेक्टर बने गृहमंत्री के दामाद, कांग्रेस ने तंज कसा

उन्होंने आगे कहा, 'हम लोगों को जोड़ते हैं, समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलते हैं. कुछ लोगों का इतिहास ही धोखे का रहा है. आज जमाना सोशल मीडिया का है, आगामी चुनाव भी इसी पर आधारित होंगे. सभी को सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर उसके प्लेटफार्म पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं.'

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा,'आज प्रदेश की जनता में आक्रोश है, उन लोगों के प्रति, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा कर जनमत से चुनी हुई एक लोकप्रिय सरकार को गिराई. शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव के बाद उपचुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो जाएंगी. ये चुनाव हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार दिग्विजयसिंह ने कहा, 'मुझे राजनीति में आए अगले साल 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे और कमलनाथ से मेरी दोस्ती 40 वर्षो से भी पुरानी है. कई लोगों ने प्रयास किए कि हमारे संबंधों में दरार आए, लेकिन आज तक इसमें कोई सफल नहीं हुआ.' इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार फूलसिंह बरैया, अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी, संजय कपूर, और कुलदीप इंदौरा सहित अनेक नेता मौजूद रहे.

BJP congress madhya-pradesh Jyotiraditya Scindia Kamalnath
      
Advertisment