एमपी: पीएम मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ पर कांग्रेस MLA के खिलाफ शिकायत दर्ज

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ सकता है. भाजपा की ओर से इंदौर में पुलिस से इस मामले में शिकायत की गई है, पुलिस ने जांच कराने क

author-image
Vineeta Mandal
New Update
congress mla

congress MLA ( Photo Credit : (फोटो-Ians))

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ सकता है. भाजपा की ओर से इंदौर में पुलिस से इस मामले में शिकायत की गई है, पुलिस ने जांच कराने के बाद मामला दर्ज करने का भरोसा दिलाया है.

Advertisment

कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर को साझा किया. यह तस्वीर तो थी अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन की, मगर उससे छेड़छाड़ की गई थी. इसी बात पर इंदौर के भाजपा नेताओं ने देर रात को पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा को एक शिकायती आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: तीन साल में मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि भाजपा नेताओं ने आवेदन देकर आईटी के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. इस आवेदन पर जांच कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस आवेदन में कहा गया है कि तस्वीर को तोड़मरेाड़ का पेश किया गया और अमर्यादित टिप्पणी की गई थी.

पटवारी ने देर रात को अपने ट्विटर हैंडल से शनिवार दिन में किए गए ट्वीट को हटा लिया है.

Source : IANS

मध्य प्रदेश Jitu patwari पीएम मोदी जीतू पटवारी madhya-pradesh कांग्रेस विधायक Congress MLA एमपी पुलिस PM modi MP Police
      
Advertisment