प्याज की तुलाई में देरी से नाराज किसान (एएनआई)
मध्य प्रदेश में बुधवार को मंडी में प्याज की तुलाई में देरी होने से नाराज किसानों ने इंदौर-भोपाल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
लगभग दो घंटे वाहनों का आवागमन बाधित रहा, जिससे दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस के समझाने और प्याज तुलवाई का आश्वासन देने पर किसान सड़क से हटे।
बता दें कि राज्य सरकार ने किसानों के प्याज आठ रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदने का फैसला लिया है। कई क्षेत्रों से किसानों से प्याज की खरीद न किए जाने की शिकायतें आ रही हैं। कई-कई दिनों तक मंडी के बाहर किसान प्याज बेचने के लिए खड़े रहते हैं और बारिश से बड़ी मात्रा में प्याज खराब भी हो जाता है।
Madhya Pradesh: 8000 metric tonnes of Onions lying in the open for last 17 days in Bhopal's Karod mandi pic.twitter.com/3EtGUvEoDh
— ANI (@ANI_news) June 28, 2017
सीहोर जिले के आष्टा में प्याज की तुलाई न होने से किसान पागरिया घाटी पर सड़क पर उतर आए और इंदौर-भोपाल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही के चलते दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई।
आष्टा के थाना प्रभारी बी. डी. वीरा के अनुसार, किसान प्याज तुलाई न होने से नाराज थे। उनकी समस्या के निदान का आश्वासन दिया गया तो उन्होंने चक्काजाम खत्म कर दिया।
नैदरलैंड के पीएम रूट ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया साईकिल, मोदी बोले 'शुक्रिया'
Source : IANS