/newsnation/media/media_files/2026/01/10/investigstion-2026-01-10-07-14-55.jpg)
Investigstion Photograph: (NN)
INVESTIGATION: मध्य प्रदेश में साइबर ठगों का बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो गया है, जो भोले-भाले लोगों को फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठग रहे हैं. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और शाहजापुर में फर्जी कॉल सेंटरों का खुलासा हुआ है, जहां लोग शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर या शादी के बहाने ठगे जा रहे हैं. ठगों ने कॉल सेंटर स्थापित कर लोगों से पैसे वसूलने के लिए कई तरीके अपनाए हैं.
कैसे होते हैं लोग शिकार
यह गिरोह निवेश के नाम पर फोन करके लोगों को झांसा देता है कि वे शेयर मार्केट में बड़ी रकम कमा सकते हैं. कभी शादी के नाम पर लड़कों को लड़की से मिलवाने का झांसा दिया जाता है, तो कभी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए फर्जी रिश्ते बनाने का खेल चलता है. इस प्रक्रिया में पीड़ितों से एक छोटा निवेश करने को कहा जाता है, फिर धीरे-धीरे वे लाखों की ठगी का शिकार हो जाते हैं.
इंदौर और भोपाल में खुली पोल
साइबर सेल की कार्रवाई में इंदौर के एक कॉल सेंटर से 43 मोबाइल फोन, 16 लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए. इंदौर और भोपाल में कॉल सेंटरों से 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. ग्वालियर में भी दो फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटरों का पर्दाफाश हुआ, जहां युवतियों की तस्वीरें भेजकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूले जाते थे.
हो चुकी है लाखों की ठगी
इन फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी की जा चुकी है. पुलिस ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और जनता से सतर्क रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: MP News: छतरपुर में रास्ते को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इंदौर अस्पताल का किया दौरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us