MP: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक, BJP नेता ने मामले में ली चुटकी

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि उनका फोन हैक कर लिया गया है. मामले में उन्होंने साइबर सेल के डीजी से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई. वहीं, भाजपा नेता ने इस पर चुटकी ली है.

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि उनका फोन हैक कर लिया गया है. मामले में उन्होंने साइबर सेल के डीजी से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई. वहीं, भाजपा नेता ने इस पर चुटकी ली है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jitu patwari

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि उनका फोन हैक कर लिया गया है. पार्टी नेताओं ने भोपाल में साइबर सेल पुलिस से जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया है. प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए जीतू पटवारी का फोन हैक कर लिया गया है. मामले में एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह उनके मौलिक और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करने का राज्य प्रायोजित प्रयास है. बता दें कि कांग्रेस नेता साइबर सेल के डीजी से मिले और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीसीसी मीडिया सेल प्रमुख मुकेश नायक और कानूनी सेल प्रमुख जेपी धनोपिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पटवारी के मोबाइल फोन को हैक करने के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक

प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने जीतू पटवारी की शिकायत पर तंज कसते हुए कहा कि 'जीतू पटवारी का फोन टैपिंग का आरोप ना केवल निराधार और अपमानजनक है, बल्कि वह मजाक का विषय भी बन गया है. लोग प्रदेश कांग्रेस छोड़ रहे हैं, पार्टी प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के निशाने पर हैं. पार्टी से पलायन और संगठन के भीतर पूर्ण अराजकता के वास्तविक मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. साइबर सेल डीजी को की गई शिकायत में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि 9 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे उन्हें अपने ईमेल पर एक धमकी की सूचना मिली. जिसमें उन्हें बताया गया कि ऐप्पल ने उनके फोन में लक्षित भाड़े के स्पाइवेयर हमले का पता लगाया है.

यह भी पढ़ें- जस्टिस रोहित आर्य बीजेपी में हुए शामिल, मुनव्वर फारुकी को नहीं दी थी जमानत

दिग्विजय सिंह ने चुनाव में गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर की

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को हाईकोर्ट की जबलपुर खंडपीठ में याचिका दायर की है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव नियमों का पालन नहीं किया गया. इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने पीसी कर चुनाव आयोग पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. बता दें कि चुनाव में भाजपा के रोडमल नागर ने दिग्विजय सिंह को हरा दिया था. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक
  • फोन हैक को लेकर दर्ज कराई शिकायत
  • भाजपा नेता ने मामले में ली चुटकी

Source : News Nation Bureau

hindi news MP News MP Congress Chief Jitu Patwari Jitu Patwari Mobile Hacked bjp took a dig
      
Advertisment