कांग्रेस विधायकों के पास विधानसभा के उप सचिव के नाम से पहुंची फर्जी फोन कॉल, जानिए क्‍या कहा

विधायको ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलर ने खुद को विधानसभा का उप सचिव ए.के श्रीवास्तव बताकर 7602847828 नंबर से कॉल किया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायकों के पास विधानसभा के उप सचिव के नाम से पहुंची फर्जी फोन कॉल, जानिए क्‍या कहा

कई विधायकों को आई फर्जी फोन कॉल

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों सज्जन सिंह वर्मा और आरिफ मसूद सहित अन्य विधायकों के पास विधानसभा के उप सचिव ए.के श्रीवास्तव के नाम से फर्जी फ़ोन कॉल पहुंचे हैं. विधायको ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलर ने खुद को विधानसभा का उप सचिव ए.के श्रीवास्तव बताकर 7602847828 नंबर से कॉल किया. जिसके बाद फर्जी कॉलर ने विधायको से उनके आधार नंबर, बैंक a/c नम्बर, ATM कार्ड की details इस नम्बर पर 09664555555 सेंड करने का कहा. बाद में विधायकों ने विधानसभा के प्रमुख सचिव AP सिंह को इस फर्जी कॉलर के संबंध में शिकायत की. विधायकों ने बताया उनके पास लगभग 4:30 बजे के समय कॉल आया था.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

congress MLA Sajjan Singh Verma Deputy Secretary of the Assembly AK Srivastava Congress MLA Arif Masood
      
Advertisment